खेल महोत्सव
शेयर करें

28 नवंबर से 02 दिसंबर तक आयोजित होगा खेल महोत्सव-2024

सागरI आगामी 28 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले 5 दिन दिवसीय खेल महोत्सव-2024 के आयोजन को लेकर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में खेल समिति सदस्यों की द्वितीय बैठक सोमवार को विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में संपन्न हुई।
बैठक में खेल महोत्सव आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
खेल महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न पारंपरिक खेलों की समितियां गठित करने एवं तैयारियां करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में खेल समिति सदस्यों द्वारा तैयारियों को लेकर आवश्यक पत्राचार करने,शीघ्र डीईओ,खेल अधिकारियों,खेल संयोजकों,प्राचार्यों,बीआरसीसी,खेल प्रशिक्षकों की बैठक बुलाने,रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कराने,खेल महोत्सव में क्षेत्र के समस्त संकुल प्राचार्य को संचालन समिति सदस्य बनाने एवं कंट्रोल रूम प्रारंभ कराए जाने,क्रीड़ांगन का चयन कर समतलीकरण कराने सहित तैयारी के संबंध में विशेष निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने खेल महोत्सव को सफल बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुये समिति सदस्यों से अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन एवं सहयोग से खेल महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में नपा अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ,मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी ,प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ,जिला खेल अधिकारी संजय दादर ,मिलंद देऊकर , रमन दुबे , नरेन्द्र तिवारी , मधुकर जाटव , मनीष पहलवान , अंकित तिवारी ,बाबूलाल रोहित, गंगाराम अहिरवार शामिल हुये।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!