नरसिंहपुर/ नमन दुबे
नरसिंहपुरI सूर्य कुंड की महिमा अन्य जिलों के नर्मदा भक्त वैशाख के माह में नहाने आते हैं सत् धारा बस स्टाप पर एक कि.मी तक कोई ऑटो वाला यात्रियों भक्तो को नहीं ले जा सकता है नरसिंहपुर जिले के साथ साथ सागर, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, भोपाल, जबलपुर, तक के भक्त सूर्य कुंड आने के लिए आटो से आते लेकिन ऑटो वाले ले जा नहीं सकते I वापिस स्थानीय बस स्टैंड में जो बस के साबारी जितनी ज्यादा होगी उतना पर्सेंटेज लेते हैंI इस चक्र में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती हैं कई सूर्य कुंड में नर्मदा जी मे महिला वर्ग 80 प्रतिशत होता हैं जो इनकी गुंडागर्दी बर्दाश्त कर रहीं हैंI भक्तो ने कहा की परिवहन मंत्री, और तेंदुखेड़ा विधायक इस ओर ध्यान दे जिससे वैशाख महीने के रविवार नर्मदा भक्त परेशान ना हो और पास के थाने से पुलिस की व्यवस्था भी की जाये I
लोगों को खतरे से बचाने के लिए रस्सी बांधी जाये एवं गहराई संकेतो को लगाया जाये ताकि कोई दुर्घटना न घटे I