अंकितशुक्ला/नरसिंहपुर
नरसिंहपुर। करकबेल के समीप ग्राम मुंगली नवयुवक क्रिकेट क्लब मुगली के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से प्रारंभ हुआ जिसका 6 फरवरी को समापन दिवस था। जिसमें फाइनल मुकाबला मुड़िया vs नयागांव रीछा के मध्य खेला गया मुड़िया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 110रन बनाए जिसमें नयागांव रीछा लक्ष्य का पीछा करते हुये 71 रन ही बना पाई और मुड़िया टीम ने 40 रन से इस फाइनल मैच में विजय श्री हासिल की
समापन के मुख्य अतिथि सरदार सिंह पटेल , कुंवर हेमेंद्र सिंह मानेगांव, कमलेश तिवारी (अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था बम्हनी ) नवीन तिवारी , कृष्ण चंद तिवारी, मुकेश पटेल टिकरी, ओमप्रकाश पटेल गुदरई, मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह पटेल मचवारा, मुनीम पटेल उपस्थित रहे और विजेता टीम मुड़िया को 21001रु ओर ट्राफी उपविजेता टीम नयागांव रीछा को 11001रु ओर ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता नीलेश तिवारी (सरपंच ग्राम पंचायत टिकरी) के जन्मदिन के अवसर पर ग्राउंड पर उपस्थित सभी मित्रों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया
कमेटी के सदस्य अनुराग तिवारी , समित तिवारी, लक्ष्मण पटेल (गुड्डू भैया) टिकरी, भोजराज पटेल, आरिफ खान गोहचर, विजय पटेल, अमित पटेल, रवि पटेल, ओर समस्त ग्राम बासी मुगली ने मिलकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया।
