बण्डा/राजेंद्र लोधी
बण्डा। नवीन शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति के संबंध में शिक्षकों ने विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें लेख है की शासन के नियमानुसार ही शिक्षक संवर्ग को 24 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान की जाती है। वरिष्ट अधिकारियों ने इस संबंध में समस्त बी ई ओ व संकुल प्राचार्यो को आदेश जारी कर क्रमोन्नति लगाने के निर्देश दिए थे। किंतु बंडा ब्लॉक में कन्या संकुल के 12 शिक्षकों की क्रमोन्नति लगाई गई है। शेष शिक्षकों को छोड़ दिया गया है। इन 12 शिक्षकों में अधिकारी व बाबू के रिश्तेदार है। शिक्षकों ने इसकी जांच कराने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने बताया की शिक्षकों ने अपनी तीन समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमें क्रमोन्नति, एरियस और इस माह का वेतन लेट होने के संबंध में ज्ञापन दिया है और अवगत कराया। इसके संबंध में जेडी से दूरभाष के माध्यम से बात की है। क्रमोन्नति में शिक्षकों को जो दिक्कत है की 12 शिक्षकों की ही क्रमोन्नति क्यों हुई जिसकी जांच करवाकर निराकरण किया जायेगा।
