मटकी
शेयर करें

केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

सागर। लगातार 13 वर्षों से सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा आयोजित की जा रही मटकी फोड़ प्रतियोगिता 2024 भव्यता के साथ संपन्न हुई। जिसमें केशवगंज वार्ड की नव जागृति गणेश समिति विजेता बनी प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में ही 8 वे नंबर नव जागृति गणेश समिति द्वारा मटकी फोड़कर प्रतियोगिता जीती,आयोजन में लोगों के बीच बहुत ही उत्साह का माहोल था,और सारा क्षेत्र जय कन्हैया लाल को जयकारों  से गूंज रहा था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक जैन के इस कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि इस तरह के गैर राजनैतिक कार्यक्रम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

तीन बत्ती पर लोग घरों के ऊपर से,सड़क के डिवाइडर और इधर उधर से कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे, विधायक जैन द्वारा आगंतुकों को माखन मिश्री और पंजीरी का प्रसाद भी वितरित कराया गया,जैसे ही नव जागृति गणेश समिति द्वारा मटकी फोड़ी गई पूरा क्षेत्र में आतिशबाजी शुरू हो गई। मंत्री राजपूत,विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया कार्यक्रम के संयोजक निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विजेता टीम को कप 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

आयोजन मेमुख्य रूप से  प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव,सुनील जी देव,अरविंद हरदीकर,श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,धर्मेंद्र खटीक,जिनेश साहू,श्रीकांत जैन,विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,शैलेंद्र श्रीवास्तव,कैलाश गुप्ता,राजेश त्रिवेदी,अमित बैसाखिया, राहुल वैद्य ,विकास केसरवानी,निखिल अहिरवार,प्रासुख जैन,नीलेश जैन,पराग बजाज,अंशुल गुप्ता,शरद मोहन दुबे,राहुल अहिरवार, सुषमा यादव, पप्पू फुसकेले,डब्बू साहू,प्रभु दयाल साहू,सुमित यादव,पराग जैन,कृष्ण कुमार पटेल, डा दसरथ मालवीय, डा पवन ठाकुर, डा नीलेंद्र राजपूत सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!