सागर ।कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में जिले में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर 1 जून से 26 जून 2025 तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं, छात्रों, और आमजन को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराकर, एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज की दिशा में प्रयास करना है। सभी नागरिकों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की गई है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार राज्यों, जिलों और शैक्षणिक संस्थानों में नशा व मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ।
जिले स्तर पर इन कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैं
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समय पर योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, जिससे अंतिम समय में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिले में 50 मास्टर वालंटियर्स का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियाँ संचालित कर सकें। एकरूपता बनाए रखने के लिए निर्धारित प्रचार सामग्री का ही उपयोग किया जाएगा। नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और कार्य योजना को अंतिम मंजूरी दी जाएगी।