सागरI कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार अशासकीय/ निजी विद्यालयों के द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट International Standard Book Number (ISBN) पाठ्यपुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है, इस बिन्दु पर 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर जांच पूर्ण करने, विद्यालयों का चिन्हांकन करने एवं संबंधित विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही या अनियमितताएं की गई है। अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित प्रकाशक एवं बुक सेलर्स के विरूद्ध नियमाकूल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे, उक्त प्रतिवदेन आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए है।
जिलांतर्गत अशासकीय / निजी विद्यालयों की जांच कर प्रतिवेदन शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की Email Id- sagar.rmsa@gmail.com भेजते हुए, 01 प्रमाणित प्रति 30 जून तक अनिवार्यतः उपलब्ध कराने को कहा गया।
