चेक पोस्ट आदि पर विवेक पूर्ण अध्ययन करते हुए निर्वाचन और शादी ब्याह की सामग्री परख कर करें कार्रवाई- व्यय प्रेक्षक
सागर I निर्वाचन एवं शादी ब्याह सहित अन्य घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री में अंतर कर,उसका विवेक पूर्ण अध्ययन करने के बाद कार्रवाई करें । उक्त निर्देश लोकसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक मधुर अग्रवाल ने व्यय अनुवीक्षण के प्रयोजन से विधि प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों की आयोजित बैठक में दिए।

व्यय प्रेक्षक मधुर अग्रवाल ने निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन के साथ-साथ वर्तमान में शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है सभी चेक पोस्टों पर लगाई गई टीम लोकसभा निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली सामग्री सहित अन्य सामग्री एवं शादी विवाह में उपयोग की जाने वाली सामग्री में विवेक से अंतर करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्रवाई के समय वीडियो रिकॉर्डिंग की जाये।
उन्होंने कहा कि सागर जिले में कितने प्रकार की कितने चेक पोस्ट तैयार किए गए हैं एवं उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेश की बॉर्डर पर कितने चेक पोस्ट बनाए गए हैं , इस पर किस प्रकार कार्रवाई की जा रही है इसकी जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने सागर लोकसभा एवं दमोह लोकसभा में मतदान दलों एवं पुलिस दलों की नियुक्ति के संबंध में पर्याप्त व्यवस्था है कि नहीं, यह जानकारी भी प्राप्त की। साथ में निर्देश दिए की दमोह लोकसभा निर्वाचन 26 अप्रैल को होगा इसके लिए मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्तियां एवं उनका रेडमाईजेशन सहित पुलिस बल तैनाती की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 की अंतर्गत शराब, पैसा , धातु जब्ती की क्या स्थिति रही एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 की लिए चेक पोस्टों पर अधिकारी कर्मचारियों के संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है, यह जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि ई एस एम एस पोर्टल पर रिपोर्ट प्रतिदिन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्र के संबंध में जानकारी लिकर निर्देश दिए की सभी ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जावे जहां पर किसी भी गड़बड़ी की स्थिति की जानकारी मिलती है। 10 लाख रुपए से अधिक की राशि की जानकारी बैंकों की द्वारा दी जा रही है कि नहीं इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए की लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से सभी बैंकों से प्रत्येक दिन जानकारी प्राप्त की जावे एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए। लोकसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की स्थिति, रोड शो की जानकारी सभी कार्यक्रमों में सभी टीम पूरी परिदृश्यता के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करें।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, नेशनल मास्टर ट्रेनर बाय पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सागर अग्रणी बैंक मैनेजर, सेन्ट्रल बैंक सिविल लाईन सागर, सहायक आयुक्त, सचिवालय जिला सागर,अधीक्षक, केन्द्रीय वस्तु सेवाकर सागर सहायक आयुक्त, राज्य वस्तु सेवाकर सागर ,सहायक आयुक्त सुपरमार्केट ,राजस्व अनवेषण निदेशालय सागर ,नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो सागर,प्रवर्तन, निदेशालय के अधिकारी मौजूद थे।
