सागर I निर्वाचन प्रेक्षको सुरेंद्र गुप्ता एवं सर्वेश कुमार पंडा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय के साथ मतगणना स्थल शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया कर आवश्यक निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता एवं सर्वेश कुमार पांडा ने सागर संसदीय क्षेत्र क्रमांक-5 की, 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। प्रेक्षको ने कहा कि अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं के लिए अलग से मार्ग बनाएं एवं उनके लिए अलग-अलग रंग की पहचान पत्र दिए जाएं जिससे कि उनकी अलग से पहचान की जा सके।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान कक्ष के बाहर शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को मतगणना स्थल पर 4 जून को प्रात 6: 00 बजे उपस्थित होने के लिए सूचना प्रेषित करे जिससे कि समय सीमा में सभी स्ट्रांग रूम खोले जा सके और समय से मतगणना प्रारंभ की जा सके।
इसी प्रकार आयोग की निर्देश अनुसार डाक मत पत्र की गिनती की जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मतगणना स्थल पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये, जिससे कि मतगणना शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने मीडिया कक्ष का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए कि मीडिया कक्ष में मीडिया के साथियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये एवं उनकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, कैमरा आदि को सुरक्षित रखने के लिए प्रबंध किया जावे। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के लिए मीडिया कक्ष तक आने के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाएं एवं प्रवेश द्वार पर सूचना पटल भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारी के वाहन पार्किंग पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे।
इस दौरान अपर कलेक्टर रुपेश उपाधाय्य, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, भव्या त्रिपाठी, गोविंद दुबे, अशोक सेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
