सागरI भारतीय महिला जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 भगवानगंज शाखा द्वारा गर्मी से बेहाल राहगीरों के लिए बाहुबली कॉलोनी में नि:शुल्क प्याऊ राहगीरों के लिए खोला गया जिसमें वहां से गुजरने वाले राहगीरों की प्यास बुझाई जा सके I नि:शुल्क प्याऊ संचालन के कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना ममता, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना क्षमा एवं वर्षा पूर्व अध्यक्ष, वीरांगना अलका दिवाकर शाखा अध्यक्ष,वीरांगना सुनीता जैन पडवार मंत्री, वीरांगना दीपशिखा कोषाध्यक्ष, वीरांगना सपना प्रचार मंत्री, वीरांगना नीलम सदस्यों में वीरांगना सरिता मनी मनीषा आदि शामिल रहे।
