नौरता नृत्य
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागरI लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, भोपाल द्वारा शाजापुर के तिलवदा गोविंद में शिव पार्वती के कलारूपों पर एकाग्र तीन दिवसीय गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोक कला निकेतन के कलाकारों द्वारा बुंदेली नृत्य नौरता की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं गयीं।जिनका आनंद दर्शकों ने देर रात तक लिया, एवं कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा। संस्था के अध्यक्ष डॉ अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में गये इस दल में रीतेश चौरसिया, कपिल चौरसिया,मनोज शिल्पकार, प्रकाश कुशवाहा, अमित पटैल, शिवम् बंसल, अंकित, तनिषा राय , संतोषी रैकवार, राधिका साहू,तनु राय, रुचि अहिरवार, प्राची विश्वकर्मा, कीर्ती ,अंशिका, खुशबू आदि कलाकार शामिल रहे।

34dbf117 a865 4faf 95e9 4ed788669129

शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!