सागर I न्यादर्श पंजीयन योजनान्तर्गत जिला सागर एवं दमोह के अंशकालिक प्रगणको का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सागर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना कार्य निदेशालय मध्य प्रदेश के मास्टर ट्रैनर एन्सी रेज़ी सहायक निदेशक व ओजस्वनी शर्मा सान्खियिकी अन्वेषक ग्रेड-1 द्वारा योजना के सम्बंध में आधारभूत एवं तकनीकी मोबाइल ऐप प्रशिक्षण प्रदान किया गया । न्यादर्श पंजीयन प्रणाली (SRS) राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जन्म दर,मृत्यू दर , शिशु मृत्यू दर के अनुमान प्राप्त करने का मुख्य स्रोत है।प्रशिक्षण मे दिलीप कुमार साहू सहा. सन्खियिकी अधिकारी एवं सान्खियिकी विभाग के कर्मचारी व चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
