421247451 788663496638378 3548587209166194689 n
शेयर करें

आज भगवान श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे शिक्षकों एवं वार्ड वासियों ने श्री राम कीर्तन एवं राम भजन कर उत्सव मनाया। रेडियो कलाकार जयंत विश्वकर्मा, रामगोपाल सिंह ठाकुर, धनीराम लड़िया ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दीI

एलईडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव टेलीकास्ट चलाने की व्यवस्था की गई। विद्यालय में स्थित मंदिर में भगवान को मिष्ठान एवं फलों का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई एवं ढ़ोल नगाड़े बजाकर 101 दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर में ध्वज अर्पित कर आनंद उत्सव मनाया गया।

422174604 788663846638343 7371009788234652990 n

इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा जून 2023 में आयोजित “ अयोध्या के धाम जय श्री राम“ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों जिन्हें फ्लाइट द्वारा अयोध्या धाम की यात्रा कराई गई थी जिसमें एक दल के प्रमुख डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी थे जिसमें सागर से पांच प्रतिभागी विजेता थे उनको भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, आशुतोष पाराशर,भगवान दास मौर्य, अवधेश उपाध्याय,महेश सिंह ठाकुर, राजीव रत्न गोलंदाज, देवेन्द्र पंथी, रामनाथ चढ़ार,शशांक धूपड, मुन्ना लाल विश्वकर्मा,आशीष साहू ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विनोद खरे धनीराम रैकवार भरत शुक्ला,महेश अहिरवार, अरुण रैकवार सहित शिक्षक, पालक एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!