382959685 719853466852715 7430510357092752225 n
शेयर करें

पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेला लगाया गया जिसमें 40 स्टालों में रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित जानकारियाँ प्रदान की गई। इन स्टालों में जेल विभाग, प्रतियोगी संस्थानों, स्वरोजगार स्टालों के साथ बैंक, भारतीय जीवन योजना निगम तथा पोस्ट ऑफिस के स्टालों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में योजना प्रभारी डॉ प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण दिया तथा प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कॅरियर अवसर मेलों के महत्व को रेखांकित किया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक डॉ. जी.पी. चौधरी, ने कहा कि ऐसे कॅरियर अवसर मेलों में एक ही स्थान पर अनेक प्रकार के रोजगार की जानकारी विद्यार्थियों मिल जाती है। विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंदाकिनी पाण्डेय ने कहा कि रोजगार के अवसर प्रत्येक जगह है बस आपको अपनी क्षमता के अनुसार दृष्टिकोण विकसित करना होगा। कॅरियर अवसर मेला विद्यार्थियों को रोजगार के संबंध में विजन प्रदान करते हैं। इसी विजन के कारण इन्हें रोजगार प्राप्त होता है।

जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी ठाकुर ने बताया कि अध्ययन अध्यापन के बाद विद्यार्थी की जबसे बड़ी आवश्यकता रोजगार होती है इसके लिए सरकार ने रोजगार एवं स्वरोजगार की जानकारी देने के साथ विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना बनाई है।

विशिष्ट अतिथि नितिन शर्मा, जनभागीदारी अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी रोजगार मिले इसके लिए म.प्र. शासन ने ऐसे कॅरियर अवसर मेले प्रत्येक जिले में लगाने का निश्चिय किया है। संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. नीरज दुबे ने कहा कि विवेकानंद प्रकोष्ट में रोजगार स्वरोजगार के प्रशिक्षण के द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार परक बनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन तथा डॉ. अभिलाषा जैन ने आभार माना। कार्यक्रम में डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. शुचिता अग्रवाल, डॉ. जयकुमार सोनी, डॉ. संगीता कुँभारे, डॉ. विमला सिंह, डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. संदीप सबलोक सहित विभिन्न स्टालों के प्रभारी उपस्थित थें.


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!