सागरI पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की समूह नृत्य की प्रस्तुति ने छतरपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ सरोज गुप्ता प्राचार्य के निर्देशन एवं डॉ संगीता मुखर्जी की मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा बरेदी नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस नृत्य में करण ,कार्तिक ,निखिल , दुष्यंत , ऋषि एवं रुस्तम ने भाग लिया इस टीम को निर्देशित करने का कार्य तुलसीराम पटेल एवं शारदा रावत ने किया। टीम की इस सफलता पर महाविद्यालय की डा गोपा जैन, डॉ मधु स्थापक, डॉ अमर कुमार जैन, डॉ रंजना मिश्रा, डॉ इमराना सिद्दीकी , डा शुचिता अग्रवाल, डा जे के सोनी, डॉ संगीता कुंभारे एवं डॉ अभिलाषा जैन सहित सभी ने टीम को शुभकामनाएं दी है।
छत्रसाल महाविद्यालय के कुल गुरु ने छात्रों की प्रशंसा की और प्रथम स्थान की ट्रॉफी प्रदान की। जिला स्तर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित समूह नृत्य की प्रतियोगिता में इस टीम को प्रतिवाद का सामना करना पड़ा था तब डॉ ललित मोहन की टीम ने वीडियो पर दोनों टीमों की प्रस्तुति देखकर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की टीम को विजेता घोषित किया था।
