स्वच्छता
शेयर करें

‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ के अंतर्गत मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के लिए कार्य करने की दिलवाई शपथ

सागर । पं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसके समापन कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण मंत्री गोविंन्द राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, कलेक्टर संदीप जी.आर., आयुक्त नगर निगम राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, सी.ई.ओ. जिला पंचायत विवेक वी.के., जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन, नेवी जैन सहित विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी के साथ विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में सहभागिता की एवं पौधारोपण किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तिवारी, प्रभारी शिक्षिका रंजीता जैन, शोभना ढिमोले, कार्यक्रम प्रभारी रिंकी राठौर ने उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की प्रभारी रिंकी राठौर के मार्गदर्शन में छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से कक्षा एवं शाला परिसर को स्वच्छ रखना,  विद्यालय परिवार के साथ छात्राओं द्वारा सामूहिक श्रमदान करना, जल की बचत एवं जल संवर्धन की जानकारी देना, विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कराना,  ‘‘जल की मितव्ययता एवं जल संरक्षण’’ विषय पर निबंध एवं पत्र लेखन, स्लोगन आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्था प्रमुख डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी, स्कूल शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति एवं ईको क्लब प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी पटैल के समन्वय से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती-पूजन एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा मिश्रा एवं डॉ. नाहिद परवीन खान ने किया।  विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा अतिथियों से पुनः विद्यालय भ्रमण का अनुरोध करते हुए आभार व्यक्त किया गया। सभी के प्रति आभार कार्यक्रम प्रभारी रिंकी राठौर ने व्यक्त किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!