सागरI पं.रविशंकर शुक्ल शासकीय विद्यालय के परिसर में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन कर विद्यार्थियों को व्यवसाय से जोड़ना एवं रोजगार उपलब्ध कराना है। विद्यालय में इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आई .टी. और ब्यूटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे छात्राएं स्वावलम्बी बन सकें।
इस बार ब्यूटी में कुल 281 छात्राओं ने व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी पटैल के मार्गदर्शन में मॉडल और चार्ट प्रदर्शित किए। कौशल दिवस पर प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्राओं को मंच प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवेन्द्र बसंल संभागीय समन्वयक व्यावसयिक शिक्षा उपस्थित रहे। उन्होंने समस्त प्रोजेक्ट और चार्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया छात्राओं के प्रोजेक्ट की तारीफ और उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जिन छात्राओं ने आज स्थान प्राप्त नहीं किया है वे निराश ना हो और आगे भी इसी तरह सार्थक प्रयास करते रहें। आत्मनिर्भर बनकर ही आप अपने सपनों को पूर्ण कर सकते है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी ने छात्राओं के उत्तम प्रयास कि लिए उन्हें सराहा तथा विगत वर्षाे से 100 कम्प्यूटर वाली आई.टी. कक्षा एवं ब्यूटी की संचालित कक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुये छात्राओं को अपने पेैरों पर खड़े होने का अर्थ समझया एवं ब्यूटी का उदाहरण देकर प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं अतिथि सत्कार के साथ हुआ तदुपरांत आईटी. एवं ब्यूटी के मॉडल एवं चार्ट का कौशल स्तर, रचनात्मकता, प्रस्तुतिकरण के आधार पर निरीक्षण करते हुए चयन समिति के सदस्यों अशोक पटेल, अर्चना कुशवाहा, डॉ. नाहिद परवीन खान, श्रीमती प्रतिभा लेाधी, शशांक धूपड़ ने आई टी में नॉन वर्किंग मॉडल में प्रथम स्थान पर जिया एवं प्रकृति जैन, द्वितीय स्थान पर सोनम पटैल, सरिता पटेल तृतीय स्थान पर पुष्पा पटैल, सोनिया पटैल को, चार्ट मे प्रथम स्थान पर वंशिका पटैल, द्वितीय स्थान पर रेणुका यादव तथा तृतीय स्थान पर आर्या नामदेव को चुना। इसी क्रम में ब्यूटी की चयन समिति लक्ष्मी पटैल, सरोज जैन, तनुजा रैकवार ने नान वर्किंग मॉडल में प्रथम स्थान पर नंदिनी प्रजापति एवं भक्ति भारद्वाज द्वितीय तान्या राज तृतीय श्वेता चढ़ार तथा चार्ट मे प्रथम काजल प्रजापति द्वितीय वैेदेही कोरी तृतीय स्थान गुड़िया पटैल को चुना ।
इन चयनित छात्राओं को उपस्थित अतिथि शिवेन्द्र बसंल तथा प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन डॉ नाहिद परवीन खान ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के अन्य शिक्षकों रिंकी राठोैर एवं डॉ.ख्याति बेलापुरकर का भी विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर विद्यालय परिवार से प्रीती तिवारी,मधुलिकाशाह, उमेदी ठाकुर,संदीप राय , ज्योति नेमा, दीप्ति द्विवेदी, सीमा सैनी ,राजूप्रसाद अहिरवार, सुमित सिंह राठौड़, धनीराम लड़िया, रंजीता जैन, राजू शुक्ला आदि एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
