पटवारियों की प्रथम काउंसलिंग
शेयर करें

पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज लाने होगें साथ

पटवारी चयन परीक्षा में चयनित पटवारियों की प्रथम काउंसलिंग 24 फरवरी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज अपने साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं। पटवारी काउंसलिंग 24 एवं 25 फरवरी को की जाएगी।

कलेक्टर दीपक आर्य आर्य ने कहा कि काउंसलिंग स्थल पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु आठ समितियों का गठन किया गया है जो की अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न करेंगे। उन्होंने अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं और चयनित अभ्यर्थियों की गंभीरता एवं मानवता के साथ उनके दस्तावेजों की जांच करें।

काउंसलिंग में ये दस्तावेज लाने होगें साथ

अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले में 188 चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी पद हेतु काउंसलिंग की जाना है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ कक्षा 10वीं, 12वीं सहित अन्य उच्च शिक्षा की मूल एवं फोटोकॉपी साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी संबंधित चयनित अभ्यर्थी अपने साथ सीपीसीटी की अंकसूची, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, यदि किसी विभाग में संविदा पर कार्य किया है तो संविदा का अनुभव प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र अपने साथ मूलतः एवं छाया प्रति साथ लेकर आए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज की अपनी फोटो भी साथ रखें। नोडल अधिकारियों ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय एवं दिनांक पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे एवं समय पर अपनी दस्तावेजों का परीक्षण कराएं।


 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!