ज्योति शर्मा/सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम काउंसिलिंग सोमवार को आयोजित की गई जिसमें सभी 30 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कर ली गई हैं। काउंसिलिंग में पात्र पाए गए सभी अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से फीस भर सकेंगे। फीस जमा करने की लिंक प्रवेश प्रकोष्ठ द्वारा जारी की जायेगी जो विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय विद्यापरिषद के अनुमोदनोपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किया गया है। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि काफी लंबे समय से इस पाठ्यक्रम की माँग की जा रही थी। यह कौशल आधारित रोजगारपरक पाठ्यक्रम है। वर्तमान समय में मीडिया प्रत्येक नागरिक के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। मीडिया समाज में परिवर्तन एवं विकास का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम है इसलिए यह पाठ्यक्रम युवाओं के कैरियर की दृष्टि से काफी उपयोगी सिद्ध होगा। अकादमिक क्षेत्र, इंडस्ट्री और उद्यमिता सहित कई रास्ते विद्यार्थियों के लिए खुले रहेंगे
जल्द ही नया भवन बनकर तैयार हो रहा है जो काफी आधुनिक और सुविधायुक्त है। इसका फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा।
