शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय के साथ करें कार्य,थाना एवं चौकियों के परिसीमन का कार्य शीघ्रता से करें
सागर I शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करें, थाना एवं चौकियो के परिसीमन का कार्य शीघ्रता से करें, परिवहन एवं पुलिस की संयुक्त टीम बसों की लगातार चेकिंग करें। उक्त निर्देश एडीजे एवं सागर जिले के पुलिस विभाग के प्रभारी संजीव शमी ने दिए।
एडीजे एवं सागर जिले के पुलिस विभाग के प्रभारी संजीव शमी ने कहा कि संभाग में पूर्ण रूप से शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लगातार समीक्षा करें व समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन थाना एवं चौकियों का परिसीमन होना है उनका कार्य तत्काल पूर्ण करें जिससे कि थाना या चौकियों को बढ़ाया या घटाया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया जारी है और 7500 पुलिस की भर्ती और होगी जिससे कि जहां पुलिसकर्मियों की कमी है वहां पूरी होगी।
संजीव शमी ने कहा कि जिन जिलों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं उनमें तत्काल लगाए जाएं जिससे आई टी एम एस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम )सिस्टम के माध्यम से ट्रैफिक एवं अपराध रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार खुले में मांस बिक्री, शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा शीघ्र ही पुलिसकर्मियों के लिए आवास तैयार करने के लिए योजना तैयार की जा रही है जिससे कि सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को आवास मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग करें और मापदंड पूरे न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
