बंडा/सुधीर श्रीवास्तव
बंडाI पर्यावरण सुरक्षा जन जागरण अभियान श्रावण मास की नाग पंचमी के दिन प्रारंभ की गई जिसमे भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज कि जनआशीर्वाद यात्रा जब बंडा के पंचमुखी हनुमान मन्दिर पहुंची तो कायस्थ एवम सभी समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ ने मथुरा के श्री श्री 1008 श्री सच्चिदानंद पशुपति महराज जी का फूल मालाओं रोरी चंदन से एवम ढोल तांसे से भव्य स्वागत किया एवं सभी कायस्थ बंधु और अन्य सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने रथ पर विराजमान भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की आरती करके पुण्य लाभ अर्जित किया जिसमे सभी धर्म प्रेमी बंधू में रमेश खरे , अर्जुन सिंह लंबरदार, कल्याण सिंह मगरधा ,प्रदीप श्रीवास्तव,सुधीर श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव , शुभम श्रीवस्ताव,चित्रांश खरे, सिद्धांत खरे की उपस्थी रही I
