सागर, एकता समिति कार्यालय में बैठक का आयोजन कर पहलगाम में आतंकी हमले में शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की।
बैठक की अध्यक्षता संस्थापक रशीद भाई ने करते हुए कहा कि बर्फ की बादियो में जहां पर फूलों की खुशबुओं फ़िज़ा में बहती रहती वहाँ खून का सैलाब देखकर हम सभी का दिल कांप गया है और हम सभी इसकी घोर निंदा करते हैं ऐसे कार्य करना ईश्वर के और धर्म विरुद्ध है करने वालों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए।
बैठक में मोहम्मद निजाम ,सुधीर जैन, संजय शास्त्री, कमलचंद जैन, चंपक भाई जैन, शरद गुप्ता ,निलेश समैया, नीरज सेठ, अरुण जैन, अजीत जैन, राजेंद्र सोनी, राजेंद्र मलैया, सुभाष सराफ, डॉअरुण सराफ, पंकज तिवारी, सतीश खत्री , राकेश गोयल ,विनीत जैन ताले वाले ,नरेंद्र जैन
रमेश राजपूत, राजकुमार पड़ेले, सुशीलजैन ,प्रमोद चौरसिया, प्रमोद पटेल, राकेश बजाज , प्रभात जैन , पंकज तिवारी, चरणजीत टुटेजा, एड, राजेशमिश्रा मुन्नाभाई जान एवं गुजराती बाजार के व्यापारीगण उपस्थित थे बैठक का संचालन सुधीर जैन ने किया।