सागरI सागर के बडा बाजार क्षेत्र में रहने वाले नरेन्द्र कुमार यादव के पिता 83 वर्षीय उमाषंकर यादव ’’ दाऊ ’’ का सोमवार को निधन हो गया था। आज नरयावली नाका मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके पुत्र नरेन्द्र यादव ने आज परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों की उपस्थिति में पहले तो अंतिम संस्कार कराया और फिर स्नान कर वे सीधे मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां लोकतंत्र में भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया नरेन्द्र यादव ने बताया कि उनके पिता सदैव पूरे परिवार को मतदान के लिए प्रेरित करते थे।
