छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा
छतरपुर। पुलिस कप्तान अगम जैन को पदभार ग्रहण किए हुए चार माह हो गया है और उनके द्वारा विभिन्न थानाओं का औचक निरीक्षण भी समय समय पर किया जा रहा है। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद भी जुझारनगर थाना के अंतर्गत अपराध करने वाले पांच पांच हजार के इनामी जुझार नगर पुलिस गिर$फ्तार नहीं कर पा रही है। जबकि अपराधियों के द्वारा हाईकोर्ट में अग्रिम वेल लगाई थी जो कि 9 जुलाई को निरस्त हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार जुझारनगर थाना के अंतर्गत अपराध करने वाले अप्पू उर्फ धीरेन्द्र सिंह पिता फूल सिंह, रज्जन उर्फ राजेन्द्र सिंह पिता मुवीन सिंह, संदीप तनय रामस्वरूप कुशवाहा, संजय तनय चंदन सिंह वनपथ, अन्नू उर्फ आनंद तनय गुलाब सिंह इन पर पुलिस कप्तान के द्वारा पांच पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इसके बावजूद भी जुझारनगर पुलिस की मिली भगत के चलते इन्हें आज दिनांक तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। इनके द्वारा 4 अप्रैल को एक मप्र के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के भाई के खेत में जबरन कब्जा व मारपीट किए जाने की घटना की थी। तभी से ये लोग लगातार फरार चल रहे हैं और न्यायालय से भी इनकी अग्रिम वेल खारिज हो चुकी है। पीडित पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इन अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए।