शिवलिंग
शेयर करें

सागर। विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से बटालियन स्थित वैदिक वाटिका में ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पूज्य पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री महाराज के कृपा मां नर्मदा के परम् भक्त गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ, असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं श्री शिव महापुराण सत्संग का कार्यक्रम होने जा रहा है।

कार्यक्रम की आयोजन एवं दद्दा शिष्य मंडल की वरिष्ट गुरु बहन डॉक्टर सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े ने बताया कि बिगत 2 वर्षों से श्री रुद्र महायज्ञ पूज्य महाराज के पावन सानिध्य में दद्दा जी महाराज के कृपा से विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से वैदिक वाटिका में चल रहा है, यह कार्यक्रम का तृतीय वर्ष है श्री रुद्र महायज्ञ में यज्ञशाला का निर्माण दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ट गुरु भाई उत्तम सिंह ठाकुर शाहपुर वालों के माध्यम से हो रहा है जिसमें प्रतिदिन करीब एक कुंटल हवन सामग्री से सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा हवन किया जाएगा। गुड्डू वानखेड़े ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे से पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण 10:00 बजे से हवन कार्यक्रम एवं 11:00 बजे पूज्य महाराज जी के पावन सानिध्य मुखारविंद से श्री शिव महापुराण सत्संग कार्यक्रम किया जाएगा। कथा की पश्चात महारुद्राभिषेक कराया जाएगा भगवान शिव को अपने मस्तक पर धारण करके विशाल गाजे बाजो के साथ विसर्जन किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शिष्य मंडल के सदस्य डॉ सुखदेव मिश्र, निकेश गुप्ता,राजा रिछारिया, दीपक पटेल,मिश्री चंद्र गुप्ता, राकेश तिवारी,अभिषेक गौर,राजकुमार पचौरी , मनी सिंह गुरोन,संदीप कोरी,राम जी गोस्वामी, दिनेश दक्ष, बाबू लाल पार्षद, बलवंत सिंह ठाकुर शिवम इंजी.महेंद्र गोस्वामी ने पहुंचकर, आवास व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था पानी की व्यवस्था,अभिषेक सामग्री वितरण व शिवलिंग विसर्जन की व्यवस्था आदि कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की। वानखेड़े ने बताया कि शिवलिंग निर्माण के पूर्व 9 तारीख को सायं 4:00 बजे से गोली निर्माण का कार्य अंकित श्रीवास्तव, राहुल सेन एवं महिला मंडल के द्वारा सभी भक्तों के द्वारा किया जाएगा।

पांच महा नदियों के जल से भगवान शिव का महा अभिषेक किया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में बामी की मिट्टी भी शामिल की जाएगी।अभिषेक पूजन सामग्री सभी को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।5 ट्राली ट्राली की मिट्टी से होगा पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण ।पहला पंडाल 65 बाई 120,दूसरा पंडाल 65 बाई50 बनाया गया जंहा शिवलिंगों का निर्माण होगा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!