C 5 scaled
शेयर करें



समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे,गांव गांव में बने संपर्क ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लें- कलेक्टर श्री संदीप जी. आर.

बंडा , शाहगढ़ में कलेक्टर ,एसपी ने ली समीक्षा बैठक

सागर । पानी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। पेयजल संकट न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाएं एवं गांव गांव में बने संपर्क ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने बंडा एवं शाहगढ़ में आयोजित अधिकारियों एवं फील्ड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के व्ही, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम नवीन सिंह ठाकुर, एसडीओपी शिखा सोनी, उपमा सिंह सीईओ जनपद पंचायत सहित सभी अधिकारी एवं फील्ड के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संदीप जी.आर. ने  बुधवार को सागर जिले के बंडा, शाहगढ़ में सभी जिला अधिकारियों सहित फील्ड के अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। इन लोक हितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य करें। शासन की सभी योजनाओं में शत प्रतिशत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

1000734221

 उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर पूरी लग्न और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को संपन्न करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति के साथ-साथ कल्याणी पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, फौती नामांतरण, बंटवारा तत्काल करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि  एनआरएलएम के माध्यम से अधिक से अधिक बकरी पालन के प्रोजेक्ट लेकर कार्यक्रम करें। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिए की छोटी-छोटी नदियों, नालों को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान प्रारंभ करें जिससे कि पानी रोकने में सहायता हो। दिव्यांगों के लिए सभी शासकीय भवनों में रैंप स्लोप मानक के अनुसार बनाएं जिससे कि दिव्यांग भाई बहनों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए की सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलें और उसमें नाश्ता एवं भोजन वितरण में पर्याप्त अंतर रखा जावे।

कलेक्टर संदीप जीआर  ने निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति शासकीय कार्य में बाधा डालता है तो उस पर तत्काल पुलिस कार्रवाई भी कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर कार्य करना होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित शासन की अन्य सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक को मिले इसके लिए ग्राम स्तर, वार्ड स्तर एवं टोला स्तर पर संपर्क व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें अधिकारी के साथ-साथ गांव के लोग भी शामिल रहें। इन ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए योजनाओं की जानकारी शेयर की जाए।

सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मुनगा के पौधे लगाएं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित होने वाले मध्याह्न भोजन में, पौष्टिक भोजन वितरित हो इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जाएं।  रंगीन रोटी कैंपेन के माध्यम से रोटी में मुनगा के पत्ते, पालक के पत्ते, चुकंदर आदि का उपयोग कर रोटी को और पौष्टिक बनाया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बिजली एवं नल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी टूर डायरी अवश्य बनाएं।

श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मिलने वाले सभी लाभ तत्काल प्रदान करें एवं पटवारी अपने-अपने हल्का में जाकर बी-1 का वचन करें।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि जिले में गर्भवती माता के सुरक्षित प्रसव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। गर्भवती माता की सभी जांचें एवं टीकाकरण समय पर किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि तेजस्विनी योजना के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में एक-एक महिला प्लंबर एवं इलेक्ट्रीशियन के लिए चयनित करें और उनका प्रशिक्षण आईटीआई में कराएं।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि सभी अधिकारी, शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों से कम से कम प्रत्येक वर्ष एक डॉक्टर, एक शिक्षक, एक इंजीनियर की परीक्षा में पास होकर विद्यालय, ग्राम और जिले का नाम रोशन करें।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!