किसान
शेयर करें

सागर I प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वी किस्त वितरण 18 जून को किया जाना है। इसके लिए 18 जून को “पीएम किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। योजना के तहत किसान हितग्राहियों को वर्ष में कुल राशि 6000 रूपये तीन समान किस्तो में प्रदान की जाती है। किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त वितरण का प्रधानमंत्री 18 जून को वाराणसी, उत्तरप्रदेश से किया जाना है। योजना की 17वीं किश्त वितरण दिवस को “पीएम किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जाना है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये है कि योजना की 17 वीं किस्त वितरण कार्यक्रम को “पीएम किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जाये। योजना के कार्यक्रम में विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाये और कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाये।

कलेक्टर आर्य ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर, बड़ी स्कीन के माध्यम जिलों की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जाये और योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिए VNO (Village Nodal Officer) नामांकित किया जाये और सभी VNO को कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित किया जाए।
योजना अन्तर्गत किसान हितग्राहियों को VNO संबंधित को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे।अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन MYGOV प्लेटफार्म के माध्यम से कराया जाकर कार्यक्रम से लाईव जुडने के लिए कहा जाये।कार्यक्रम से जुडने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक (https://pmindiawebcast.nic.in/) का उपयोग किया जा सकता है।

#pmkisansammannidhi


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!