प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को हैदराबाद में 11वीं सदी, वैष्णव संप्रदाय के समाज सुधारक संत स्वामी रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा हैदराबाद में स्थित है। जिसका नाम स्टैचू ऑफ इक्वलिटी (Statue Of Equality) दिया गया है। यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी बैठी हुई प्रतिमा है। यह प्रतिमा पंचलौह- पांच धातुओं सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता से निर्मित हुई है । यह प्रतिमा 54 फीट ऊंचे भवन ‘भद्र वेदी’ पर स्थापित है । प्रतिमा 45 एकड़ के भव्य मंदिर परिसर में मूर्ति के चारों ओर 108 दिव्य देशम (देशभर में स्थित विष्णु भगवान मंदिर) से मूर्ति घिरी हुई है। इस प्रतिमा की परिकल्पना चिन्ना जीयर स्वामी ने की है I