सागर I प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र सागर में कृषि विज्ञान केंद्र सागर एवं सागर – 2, बिजोरा, उपसंचालक कृषि के समन्वय से आयोजित किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषको को सम्बोधित किया तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से पी.एम. किसान सम्मान निधि की 19 वी किस्त किसानों के खाते बिहार के भागलपुर से हस्तांतरित की ।
कृषि विज्ञान केन्द्र, में इस अवसर पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को समसामयिक विषयों के साथ साथ प्राकृतिक कृषि एवं एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन एवं ग्रीष्मकालीन फसलों की खेती के वारे में तकनीकी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में रुपेश उपाध्याय, अपर कलेक्टर सागर, ऑफिसर यादव, विधायक प्रतिनिधि, अदिति यादव, एस.डी.एम., प्रवीण पाटीदार तहसीलदार सागर, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ० के एस. यादव एम. के. प्रजापति, उपसंचालक, डॉ० आशीष त्रिपाठी, डॉ० एस.के. तिवारी,अनिल राय, डॉ० ममता सिंह, मयंक मेहरा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों ए. टी. एम. बी. टी. एम. सहित जिले के 130 से अधिक कृषकों एवं 40 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि तकनीकी से संबंध सजीव प्रदर्शनी का अयोजन किया गया । तथा प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के अंत कृषि विज्ञान केंद्र सागर के अंगीकृत ग्रामों से कुल 12 कृषको को बर्मी बेड अतिथियों के माध्यम से प्रदाय किये गए ।