नरसिंहपुर/नमन दुबे
नरसिंहपुरI नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली तहसील गोटेगांव में बीते सप्ताह करेली की मदार टेकरी मंदिर के मुख्य पुजारी हरिनारायण शर्मा की अज्ञात हत्यारे ने मंदिर में ही हत्या कर दी थी 5 मई को हुए इस हत्याकांड को लेकर पूरे नरसिंहपुर जिले में आक्रोश देखा गया और अब साधु संत भी इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं घटना के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम डॉग स्क्वायड की टीम सहित विशेष पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है जिसे लेकर संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशुतोष ब्रह्मचारी द्वारा पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई हैI
संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है कि पुजारी की हत्या हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ साजिश है और हत्यारी द्वारा सुनियोजित तरीके से बेहद चालाकी से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है अतः इसकी उच्च स्तरीय जांच होना बेहद आवश्यक है ताकि सच सामने आ सके हालांकि इस हत्याकांड से बैकफुट पर आई नरसिंहपुर द्वारा आरोपी का सुराग देने पर 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नरसिंहपुर एसपी खोज मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और प्रतिदिन स्वयं जाकर छानबीन में जुटे हुए हैं दो डीएसपी स्तर के अधिकारी और 10 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ 50 पुलिस कर्मियों का दल इस मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगीI