N
शेयर करें

सागर। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के नेतृत्व में जिले में संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा द्वारा सागर स्थित खेल परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिंहा स्वयं खेल परिसर पहुंचे और वहाँ प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों एवं नागरिकों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलवाई। उन्होंने बच्चों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए नशे की लत से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा “नशा युवाओं के जीवन की दिशा भटका देता है, जबकि खेल उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन की ओर ले जाते हैं।”

कार्यक्रम में 100 से अधिक युवा खिलाड़ी एवं नागरिक उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी को नशे से दूर रहने और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग समाज के हर वर्ग से सीधे संवाद कर नशामुक्त समाज की ओर अग्रसर है। यह आयोजन एक सफल और प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया, जिससे यह संदेश गया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के नैतिक निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!