Screenshot 20231122 142422 Gallery 1 e1700644897211
शेयर करें

सागर पीलीकोठी पर पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है I आपको बता दे की उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित W/P 7436/21 के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये है I

दिनांक 11.07.23 को पारित निर्णय के अनुसार उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के पालन कराये जाने की सख्त हिदायत दी है। न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही न करने पर Contempt Proceeding कार्यवाही के बारे में भी सचेत किया है।

अतः प्रदेश के समस्त जिलों में पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालक द्वारा अन्य सवारी सहित सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द कार्यवाही गंभीरता से कराने के निर्देश दिए है I


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!