सागर I प्रमुख पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश जिला शाखा सागर की मासिक बैठक हरिओम पाण्डेय प्रान्तीय महामंत्री एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर की अध्यक्षता में 02 मई गुरुवार को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर सागर में आयोजित की गयी । ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष ने बैठक का संचालन एवं अरविन्द चौबे सचिव जिला शाखा सागर ने आभार व्यक्त किया। बैठक में वयोवृद्ध पेन्शनर्स विशेष अतिथि जगदीश प्रसाद पाठक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बैठक का संचालन करते हुये ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष ने बैठक में बताया कि आज की बैठक में आगामी आम चुनाव लोक सभा निर्वाचन में पेन्शनर्स द्वारा अपने इष्ट मित्रों एवं परिवार सहित शत प्रतिशत मतदान करने , 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त पेन्शनर्स साथियों की याचिका/पिटीशन माननीय उच्च न्यायालय में दायर करने, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को हस्तलिखित पोस्ट कार्ड अभियान आन्दोलन की समीक्षा और पेन्शनर्स की लंबित प्रान्तीय एवं स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण की योजना तैयार की जायेगी।
बैठक में विशेष अतिथि के रुप से उपस्थित वयोवृद्ध पेन्शनर्स जगदीश प्रसाद पाठक ने बताया कि मैंने एक सौ से अधिक पेन्शनर्स से उनके घर पर जाकर उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को हस्तलिखित पोस्ट कार्ड भेजने के लिए प्रेरित किया, उन्होने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सहित मतदान केन्द्र ही हमारे निवास पर मतदान के लिये भेजा था, लेकिन मैंने घर पर नहीं, बल्कि 07 मई को मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदान करने का संकल्प लिया हैं। आप सभी अपने परिवार के सभी मतदाओं के साथ मतदान केन्द्र पर पहुँच कऱ मतदान अवश्य करने की शपथ ले।
हरिओम पाण्डेय प्रान्तीय महामंत्री एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर ने बैठक को संबोधित करते हुये स्पष्ट किया कि जैसे ही निर्वाचन प्रक्रिया एवं आचार संहिता समाप्त होती हैं, प्रमुख पेन्शनर्स एसोसियेशन पेन्शनर्स की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु समयबद्ध/ क्रमबद्ध आन्दोलन के लिये संकल्पित हैं।
बैठक में उपस्थित पेन्शनर्स ने एक स्वर में साथियों एवं परिजनों सहित शत प्रतिशत मतदान करने एवं कराने का संकल्प लिया तथा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा एक मत होकर पेन्शनर्स को चार प्रतिशत मंहगाई राहत जुलाई 2023 से नहीं देकर आठ माह के एरियर से वंचित कर मार्च 2024 से भुगतान करने पर असंतोष व्यक्त किया। पेन्शनर्स ने कहा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने, राज्य पेन्शनर्स को सेवानिवृत्ति के बाद प्रति पाँचवें वर्ष 65, 70, 75 एवं 80 वर्ष की आयु प्रारम्भ होते ही मूल पेन्शन में 05-05 प्रतिशत ही वृद्धि करने, 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर एक वेतनवृद्धि का लाभ के लिये उच्च न्यायालय जाने की शर्त समाप्त करने के आदेश त्वरित प्रसारित कर पेन्शनर्स की समस्याओं का समाधान कर उनमें व्याप्त भारी असंतोष , घोर निराशा एवं आक्रोश समाप्त करें। बैठक में 30 जून को सेवानिवृत्त 15 से अधिक पेन्शनर्स ने प्रमुख पेन्शनर्स एसोसियेशन जिला शाखा सागर के तत्वावधान में माननीय उच्च न्यायालय में एक बेतनवृद्धि के लिए याचिका (पिटीशन) लगाने का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक में ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष, हरिओम पाण्डेय महामंत्री एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर , जगदीश प्रसाद पाठक, अरविन्द चौबे सचिव जिला शाखा , सुदामा प्रसाद रैंकवार, रघुनन्दन तिवारी, बी. डी. साहू, शिवराज सिंह ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में श्यामकान्त तिवारी, राजेश दुबे, आर. एस. अरजरिया, पी. सी. जैन, दीपक श्रीवास्तव, कन्हैयालाल करन, सुखराम ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, एन. आर. श्रीवात्री, घनश्याम स्वर्णकार , अमानसिंह ठाकुर ,जे. एल राय, मधु श्रीवास्तव, एम.एल बुनकर, दौलत सिंह उइके, एन. एस. ठाकुर, शारदा प्रसाद शर्मा, आर. के. सोनी, बी. के. पाठक एक सौ से भी अधिक पेन्शनर्स उपस्थित थे। संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने बैठक के उपरांत सभी पेन्शनर्स को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के समक्ष अपने इस्टमित्रों एवं परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने एवं अधिक से अधिक मतदान कराने की शपथ दिलाई।
