पॉलीटेक्निक महाविद्यालय
शेयर करें

सागर I सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में तीन वर्षीय डिप्लोमा आर्किटेक्चर एवं इंटीरियर डिजाईनिंग पाठ्यक्रम हेतु दिनांक 30/09/2024 को संस्था स्तर की काउंसलिंग प्रारम्भ होने जा रही है, जिस हेतु दिनांक 28/09/2024 से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं, DTE की ऑफिसियल वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के पश्चात, मूल दस्तावेज, दस्तावेजों की छाया प्रति के एक सेट एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, सागर (म. प्र.) में उपस्थित होकर Architecture and Interior Design तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिज़ाइन हेतु योग्यता केवल कम से कम 10 वी पास । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 28/09/2024 से 30/09/2024 है व संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करने की तिथि 30/09/2024 है । 

आर्किटेक्ट दृष्टि और व्यावहारिकता का संतुलन सुनिश्चित करते हुए डिजाइन, योजना और पर्यवेक्षण करते हैं। वे ऐसे कार्यात्मक स्थान बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इंटीरियर डिजाइनर आर्किटेक्चर फर्मों, निर्माण कंपनियों, फर्नीचर खुदरा विक्रेताओं और अन्य सहित कई क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। वे स्वतंत्र सलाहकार या फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनर रंग परामर्श, स्थानिक डिजाइन, प्रकाश डिजाइन और अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञ हो सकते हैं। डिज़ाइन आंतरिक वास्तुशिल्प डिजाइनर आंतरिक परियोजनाओं के लिए कामकाजी चित्र तैयार करते हैं, जिनमें मिलवर्क, योजनाएं, उन्नयन और बहुत कुछ शामिल हैं। वे परियोजना फ़ाइलों, शेड्यूल और विशिष्टताओं को भी बनाए रख सकते हैं और निर्माण पर्यवेक्षण में सहायता कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक (DTE की ऑफिसियल वेबसाइट): https://dte.mponline.gov.in/portal/services/onlinecounselling/counshomepage/home.aspx

संस्था की वेबसाइट: https://www.srgpcsagar.in/

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें- 9340336528, 8770836393


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!