महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रतिवर्ष की भांति पोषण अभियान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं 00 से 06 वर्ष तक के बच्चों में समग्र रूप से पोषण स्तर मे सुधार लाने हेतु पोषण पखवाड़ा 17 अप्रैल से 01 मई तक किया जाएगा। इस दौरान बच्चों की वृद्धि एवं निगरानी हेतु स्वस्थ्य बालक स्पर्धा आयोजन एवं सक्षम आंगनबाड़ी के बारे मे समुदाय मे लोकप्रियता बढ़ाई जाएगी। स्वस्थ्य बालक स्पर्धा कवर्ड एवं अनकवर्ड क्षेत्र के सभी बच्चों की जानकारी पोषण ट्रेकर एप पर प्रविष्टि किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा के अनुसार 3 मुख्य विषयो (थीम) पर रखा जाएगा। अन्न / मोटे अनाज ( मीलट्स ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी, कंगनी, सांवा, चीना) की लोकप्रियता बढ़ाना एवं सेवन से स्वास्थ्य लाभ,स्वस्थ्य बालक स्पर्धा का आयोजन एवं सक्षम आंगनबाड़ी का प्रचार समस्त गतिविधि का कैलेण्डर अनुसार दिये गये विभिन्न विभागों से समन्वय कर पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा । पोषण पखवाड़ा प्रारंभ करने से पूर्व समस्त क्षेत्रीय विभागीय अमले के द्वारा पोस्टर, नारे लेखन आदि के माध्यम से क्षेत्र में व्यपक जनजागरूकता प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा।