IMG 20250711 WA0005
शेयर करें

सागर I मानवतावाद को लेकर शोषित पीड़ित वंचितों की मदद करने बेसहारों को सहारा देने एवं शिक्षा जागृति पर कार्य करने वाले संगठन प्रगति मानव कल्याण परिषद के संभागीय कार्यालय का शुभारंभ पैराडाइज होटल के सामने मानस नगर का मकरोनिया में किया गया ।शुभारंभ कार्याक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं भाजपा नेता मिश्री चंद्र गुप्ता एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज लोधी शामिल हुए । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिश्री चंद्र गुप्ता ने कहा संगठन तो बहुत देखे हैं लेकिन ऐसा संगठन पहली बार देख रहा हूं जिसमें जात-पात का कोई बंधन नहीं उन्होंने कहा गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों की सहायता करना ही संगठन का लक्ष्य है जो गांव की गलियों में रहने वालों को भी जागरूक एवं मदद करने का कार्य कर रहा है उन्होंने कहा मैं हर परिस्थिति में संगठन के साथ ।

तो वही हेमराज लोधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 1 नवंबर 2021 से लेकर संगठन लगातार छोटे-छोटे स्तर पर कार्य कर रहा है लेकिन अब संगठन द्वारा पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग किया जा सके । कार्यक्रम को सपा जिला अध्यक्ष राजेश आठिया प्रगति मानव कल्याण परिषद पत्रकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरगोविंद सिंह लोधी लक्ष्मी कुशवाहा ने भी संबोधित किया । संचालन जिला अध्यक्ष अखिलेश लोधी ने किया आभार संभागीय अध्यक्ष सुशील ठाकुर ने माना ।

शुभारंभ अवसर पर महेंद्र राज भाजपा जिला महामंत्री गोकुल ठाकुर पत्रकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हेमंत आठिया ज्योति शर्मा जिला उपाध्यक्ष मंगल लोधी एडवोकेट केके यादव चाली राजा लोधी जितेंद्र लोधी अरविंद पाल संध्या चौरसिया स्वाति ठाकुर डेलन ठाकुर एएसआई ममता मरावी सहायक उप निरीक्षक उर्मिला दीदी सहित कई लोग उपस्थित रहे


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!