सागर / सीताराम पलैया
सागर I जिले के ग्राम चांदोनी में सियाराम प्रजापति की पुत्री प्रतिभा प्रजापति 4 साल की बच्ची को सोते समय अगवा कर उसकी गला दबाकर हत्या के मामले को लेकर प्रजापति समाज के लोगो ने एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया I प्रजापति समाज के लोग पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मिले I
उक्त प्रकरण में हो रही देरी को लेकर एसपी से बात की जिस पर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई हर एंगल पर चल रही है आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा I प्रजापति समाज की प्रतिनिधि मंडल में भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के प्रदेश महासचिव राजेश प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष जुगल प्रजापति, संजय प्रजापति, उमेश दक्ष, पत्रकार सीताराम पलैया, राहतगढ़ समाज अध्यक्ष पत्रकार भगवान सिंह प्रजापति, दामोदर प्रजापति, बैजनाथ प्रजापति, भा.ज.पा. मकरोनिया मंडल अध्यक्ष मोनिका प्रजापति, सुनील, कैलाश, दीपक, विजय, सोनू, राजकुमार सहित प्रजापति समाज के लोग शामिल रहे I