गौरझामरI अखलेश जैन
सागर जिले के अंतर्गत गौरझामर जैन धर्म के संस्थापक प्रथम तीर्थेश भगवान आदिनाथ जी जिन्हें ऋषभदेव भी बोला जाता है कृष्ण पक्ष की नवमी इसी माह में प्रति वर्ष आता हैI भगवानजी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव जिसे संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया गया I

सागर जिले के गौरझामर का नजारा यह ग्राम 23 वे तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के अतिशय (चमत्कार) अनुसार बड़ा जैन मंदिर में विराजमान होने के कारण विख्यात है इस नगर में जैन धर्म की सात अलग मंदिर है आज की यह शोभायात्रा बड़ा मंदिर जी से प्रारंभ हुई गुगवारा हांता ,नयापुरा, बजरिया के मंदिर को गुजरते हुए वापस बड़ा जैन मंदिर में श्रीजी के नगर भ्रमण उपरांत अभिषेक शांतिधारा पूर्ण कर समाप्त की गई रात्रि में बड़ा जैन मंदिर प्रांगण में 48 दीपों से भक्तांबर स्त्रोत के वाचन के साथ महाआरती का आयोजन किया गयाI
