सागर । पं. दीनदयाल उपाध्याय, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में 14 फरवरी को प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत सुबह 11ः30 बजे से किया जाएगा। जिसमें फ्लिपकार्ड, उत्कर्ष बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईपीएस एवं शिवशक्ति एग्रो आदि कंपनियों द्वारा 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। डॉ जी.एस.रोहित प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थी एवं अन्य विद्यार्थी इस रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्यभर में इसी तरह के मेलों का आयोजन वृहद स्तर पर विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु अवसर प्रदान किया जा रहा है।