डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के भवनों का लोकार्पण आज सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भवनों का लोकार्पण करेंगे। जिसमें विश्वविद्यालय में अपराध विज्ञान और फोरेंसिक विज्ञान विभाग, ललित और प्रदर्शन कला विभाग, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के लिए एकीकृत भवन, केंद्रीय पुस्तकालय भवन का विस्तार और व्यवसाय प्रबंधन भवन विभाग के विस्तारित भवन का लोकार्पण होगा। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद राजबहादुर सिंह तथा कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता मौजूद रहेंगी।