सागर। शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रश्मि यादव के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत सिरोंजा,जनपद पंचायत, में 02 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए :अधिकार सामानता और सशक्तिकरण विषय पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर का 08 मार्च शनिवार को समापन कार्यक्रम किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित एवं माल्या अर्पण करके किया गया एवं नैंसी सिंह ठाकुर ,रुक्मणी राजपूत एवं कुमकुम अहिरवार स्वयं सेविकाओ के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया l
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए .सी . जैन के द्वारा स्वागत भाषण दिया गयाl राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि यादव के द्वारा सात दिवसीय गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की एनएसएस छात्रा ईकाई ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर में ग्राम में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए हैं और ग्राम वासियों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है और राष्ट्रीय सेवा को सार्थक सिद्ध किया हैl उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।
महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्र सेवा योजना व्यक्तित्व के विकास में सहायक है l राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है l
डॉ. नीरज दुबे ओएसडी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग ने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है कि स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने के अलावा एनएसएस स्वयंसेवियों ने समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
डॉ भावना यादव ओएसडी अतिरिक्त संचालक विभाग सागर ने महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की l राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा ईकाई, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि यादव के मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं के द्वारा शिविर के सात दिवसों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं ग्रामीण विकास के अनेक कार्यक्रम संपन्न किए गएl
शिविर के सात दिवसों में स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम में मतदान जागरूकता रैली ,मतदान जागरूकता सर्वे ,श्रमदान द्वारा ग्रामवासियों की सेवा , ग्राम की गलियों में फैली सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं कचरे को साफ कर स्वछता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छ वातावरण को निर्मित करने हेतु स्वच्छता जागरूकता रैली ,उद्यमिता विकास कार्यक्रम ,साक्षरता जागरूकता अभियान के अंर्तगत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं ग्राम में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”आदि नारों के साथ रैली , पोषण आहार कार्यक्रम , राष्ट्रीय सेवा योजना पर व्याख्यान कार्यक्रम , महिला एवं बाल अधिकार संरक्षण रैली ,पर्यावरण संरक्षण रैली, पौधारोपण , स्वास्थ्य जागरूकता रैली , “महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण “विषय पर जागरूकता कार्यक्रम ,स्वास्थ शिविर ,योगा प्रशिक्षण, नशा एवं छुआछूत विरोधी रैली , एवं गायन और नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गएl
सात दिवसीय विशेष शिविर में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वयं सेविकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए l स्वयं सेविका एवं शिविर दल प्रभारी श्रद्धा राजपूत के द्वारा शिविर के अनुभव साझा किए गए l स्वयंसेविका नीलम यादव के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर कविता प्रस्तुत की गईl कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितु विश्वकर्मा के द्वारा किया गया एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि यादव ने मानाl कार्यक्रम में मिहिलाल अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष, अंकित तिवारी मंडल अध्यक्ष सागर, बाबूलाल,नरेंद्र तिवारी, विवेक सक्सेना, बलवंत सिंह,मधुकर जाटव, अंशुल परिहार, नितिन सोनी, अभिमन्यु सोनी,संजय चौबे अमित तिवारी एवं महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा l
