दीक्षारंभ समारोह
शेयर करें

सागर  I उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, 1 जुलाई से 3 जुलाई तक दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका हो चुका है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणावादिनी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की सदैव मंशा रहती है कि वह किस प्रकार विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास करें इसके लिए मध्यप्रदेश शासन समय समय विभिन्न प्रकार के कार्यकमों का आयोजन कराती है।

साथ ही दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य बाताते हुये कहा कि किस प्रकार नए विद्यार्थी नए परिवेश में सहज महसूस करेंगे, उनमें संस्थान की विशेष प्रकृति और संस्कृति को सीखने एवं अन्य छात्रों और संकाय के विभिन्न शिक्षको के साथ संबंध बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिहिलाल अहिरवार जी ने नवप्रवेशित छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की अभिलाषा की है।

E 5

इसी क्रम में डॉ. शक्ति जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है यहां पर आप अनुशासन में रहना, समय का सदुपयोग करना, संस्कार एवं संस्कृति आदि से परिचित होकर किस प्रकार अपना संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। कार्यक्रम में डॉ ए.सी. जैन वरिष्ठ प्राध्यापक ने संस्था का परिचय देते हुए महाविद्यालय की संपूर्ण विकास यात्रा से विद्यार्थियों को परिचित कराया साथ ही दिशा निर्देश देते हुए कहा की यह शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। यदि आप इसका सम्मान करेंगे तो जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच जायेगे क्योंकि सृष्टि का नियम है जो हम करते है यही हमे उपहार के रूप में मिलता है।
दीक्षारंभ समारोह में आज नवप्रवेशित एवं पूर्व विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही विद्यार्थियों को एनईपी 2020 के अनुसार शैक्षणिक संरचना, परीक्षा प्रणाली एवं युवा उत्सव की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के विभिन्न जिज्ञासु प्रश्नों का समाधान महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम 150 विद्यार्थी एवं शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या गुरू एवं आभार डॉ. डी.एन. नामदेव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिहिलाल अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप रानी अवन्ती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की प्रथम कुल सचिव डॉ. शक्ति जैन, मण्डल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा एवं समाज सेवी गुलझारी लाल जैन उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!