विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के रजिस्ट्रेशन जारी
सागर| डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में विभिन्न शाखाओं में प्रबंधन की पढ़ाई प्रारम्भ हो चुकी है। इसके लिए प्रवेश रजिस्ट्रेशन भी होने लगे हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधन केवल अध्ययन का एक विषय ही नहीं है बल्कि मनुष्य की प्रगति में प्रबंधन का बड़ा योगदान है। बिना समुचित प्रबंधन के किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है। बड़े से बड़े उद्योग से लेकर योजना, क्रियान्वयन, निर्माण, संस्थाओं का संचालन, उत्पादन, आपूर्ति, संसाधन, बैंकिंग, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में प्रबंधन की आवश्यकता होती है। आजकल हर क्षेत्र में एक उचित प्रबंधन की आवश्यकता बनी हुई है इसलिए अध्ययन का यह क्षेत्र असीम संभावनाओं से भरा हुआ है।विश्वविद्यालय में सामान्य प्रबंधन पाठ्यक्रम के अतिरिक्त मानव संसाधन, विपणन, वित्त, हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर, ट्रेवेल एंड टूरिज्म क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन का अध्ययन एवं शोध कार्यक्रम संचालित हैं। इसके अलावा ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में बीबीए और बैचलर इन होटल मैनेजमेंट भी संचालित हैं।

ये सभी पाठ्यक्रम सम्यक दृष्टिकोण बनाने, लीडरशिप क्षमता विकसित करने, उद्यमों का सफल प्रबंधन करने के साथ-साथ मजबूत और लाभ प्रदान करने वाले उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाते हैं। ये सभी पाठ्यक्रम अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किये गये हैं। इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन के दौरान बहुआयामी ज्ञान एवं कौशल विकास के लिए केस स्टडीज, इंडस्ट्री विजिट, सेमिनार, कार्यशालाएं, अतिथि व्याख्यान, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम और इंटर्नशिप जैसे प्रविधियों का उपयोग किया जाता है ताकि छात्रों में एक कुशल प्रबंधक एवं एक सफल उद्यमी के गुण विकसित हो सकें।
विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने बताया कि विभाग का लक्ष्य कम्युनिटी और उद्योगों के लिए सक्षम और मूल्यवान मानव संसाधन तैयार करना है, जो प्रबंधन क्षेत्र में व्यापक योदगान दे सकते हैं।विभाग में अत्याधुनिक एवं सुसज्जित कंप्यूटर लैब, स्मार्ट लैब, खाद्य उत्पादन प्रयोगशाला, एफएनबी सेवा प्रयोगशाला और एक समृद्ध विभागीय पुस्तकालय है। इसके अलावा अनुभवात्मक शिक्षा की सुविधा के लिए विशेष ग्रूमिंग कक्षाएं, मेंटरशिप, स्टूडेंट क्लब, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियाँ, लीडरशिप प्रोग्राम एवं स्टार्ट अप आइडिया प्रतियोगिता एवं समर्थन एवं प्लेसमेंट ड्राइव जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं।
