ज्योति शर्मा/सागरI मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल अपने सागर प्रवास के दौरान शाम को मकरोनिया पहुंचे I यहां रजाखेड़ी स्थित नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए I इस मौके पर स्थानीय विधायक लारिया, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारी ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया इसके बाद उन्होंने विधायक निवास पर भोजन किये I
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विधायक लारिया ने दीपावली के पुनीत सुअवसर पर सहभोज आयोजित किया। ऐसे आयोजन से सामाजिक सद्भाव, परस्पर प्रीतिभाव में बढ़ोत्तरी और संगठन मजबूत होता है। मुझे पार्टी परिवार के साथ इस आयोजन में सहभागी होने पर अत्यंत हर्ष हो रहा है।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने प्रभारी मंत्री शुक्ल से क्षेत्र के नपा मकरोनिया के स्थाई पेयजल संसाधनों के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने,मकरोनिया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर अस्पताल उन्नयन कराने अथवा मकरोनिया में जिला चिकित्सालय स्वीकृत कराने,नपा कर्रापुर के उप स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन कराने, मकरोनिया फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कराने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, बीना विधायक निर्मला सप्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, स्थानीय मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा आदि सहभोज में शामिल हुएI इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता,पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
