सागर। प्रमुख पेन्शनर्स एसोसियेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्याम जोशी के नेतृत्व एवं अध्यक्षता तथा जिला शाखा छतरपुर के तत्वावधान में एसोसियेशन की प्रान्तीय महासमिति की बैठक दिनाँक 05 नवम्बर दिन मंगलवार को पूर्वान्ह 09 बजे से शहनाई गार्डन (शादी घर), किशोर सागर तालाब के पास छतरपुर में आयोजित की गई हैं। प्रान्तीय महामंत्री एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर हरिओम पाण्डेय ने उक्ताशय की जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में प्रदेश के सभी प्रान्तीय पदाधिकारियों सहित सभी संभाग, जिला, तहसील एवं ब्लाक शाखाओं के समस्त पदाधिकारियों सहित एसोसियेशन के आजीवन /सक्रिय सदस्य सम्मिलित होगें।
महासमिति की बैठक में प्रदेश के पेन्शनर्स की लंबित 11 सूत्रीय माँगों/ समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी माह नवम्बर/दिसम्बर 2024 में प्रान्त व्यापी आन्दोलन की रणनीति एवं रुपरेखा तैयार की जायेगी। द्वितीय सत्र में बृहत पेन्शनर्स सम्मेलन आयोजित होगा। सागर जिले से 100 (एक सौ) से भी अधिक पदाधिकारी/पेन्शनर्स बैठक में सम्मिलित होने के लिये निजी वाहनों सहित बस से छतरपुर पहुँच रहे हैं।
प्रमुख पेन्शनर्स एसोसियेशन सागर के संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने बताया कि छतरपुर में महासमिति की बैठक एवं पेन्शनर्स सम्मेलन में सम्मिलित होने की कार्ययोजना एवं रुपरेखा तैयार करने के लिये दिनाँक 02 नवम्बर दिन शनिवार को अपरान्ह 04ः30 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पुरानी कलेक्टेªट परिसर सागर में प्रमुख पेन्शनर्स एसोसियेशन जिला शाखा सागर की महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया हैं, जिसमें एसोसियेशन के समस्त सदस्यों एवं पेन्शनर्स को आमंत्रित किया गया हैं।
