रोड हुई गड्ढो में तब्दील
शेयर करें

चार महीने पहले बनी,विपतपुरा पुराने रेलवे से एन एच 44 तक की रोड हुई गड्ढो में तब्दील

नरसिंहपुर/अंकित शुक्ला

नरसिंहपुर। मुख्यालय से NH 44 मगरधा चौराहा बाईपास तक जाने का रास्ता बड़ा अजब गजब देखने मिल रहा है । ज्ञातव्य हो कि बाईपास पहुंचने का यह मुख्य मार्ग है जहां से अनेकों ग्राम पंचायतों के निवासीयों का अवागमन होता है। और जिसका कुछ माह पूर्व गर्मी के मौसम में विपतपुरा पुरानी रेलवे गेट से एन एच 44 मगरधा चौराहे तक इस रोड का जीर्णोद्धार PWD द्वारा किया गया था और इस कार्य को करते हुए इंजीनियर को पूरे समय स्थानीय लोगों ने बखूबी देखा है, हालात यह है कि इस रोड के धूर्रे उड़ रहे हैं । और अब बरसात में इस रोड पर गद्दे हुए हैं या इंजीनियर द्वारा रोड पर गड्ढे किए गए हैं, समझ से परे है । कार्य जैसा भी हुआ,कार्य करकर जिम्मेदारो ने तो अपना हाथ बना लिया, परंतु शासन की राशि तो खर्च हुई है।
जन चर्चा है कि लाखो की लागत लगाकर इस रोड को तैयार किया गया परंतु बरसात का मौसम आते ही सड़क ने सरकारी कारिंदों की बखूबी पोल खोल दी है! इन्होंने काम किया है कि लोगों के लिए मुसीबत बनाई हैं । ऐसा नही है कि विपतपुरा सड़क से किसी अधिकारी और नेताओं का आवागमन ना होता हो ? आए दिन विपतपुरा रोड से सभी का आना जाना होता ही है । सड़क के गड्डे नजर ना आने का कारण चश्मे का पावर बढ़ जाना तो नहीं साहब । चुनाव के समय नेताओं ने जो बड़े-बड़े वादे किए वह सब स्थानीय आवाम की नजरों में ढकोसले साबित हो गए । गजब ठेकेदार और गजब मैनेजमेंट जिला प्रशासन के लिए यह शोध का विषय है!
उक्त समस्या को देखते हुए परीसंघ जिला अध्यक्ष एन के नरवरिया व श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष हेमराज विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की गई है कि संबंधित रोड व रोड के दोनों तरफ नाली का गुणवत्ता के साथ कार्य कराया जाए।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!