सागर I मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर के आदेश अनुसार जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमें एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शिविर में उपस्थित होकर शिविर में आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे हैं।
प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आज अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्यक्ष ने खुरई में आयोजित शिविर में आए व्यक्तियों की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार आज सभी विकास खंडों में एवं दूरस्थ ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गये है उक्त शिविर 24 दिसंबर तक लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में आए सभी लोगों की समस्याओं का हल किया जाएगा एवं शासन की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। शिविर में सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों 70 प्लस के भी बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की गई शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं।
