सागर I संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के अनुमोदन उपरांत जिला मलेरिया कार्यालय में फायलेरिया रोग नियंत्रण हेतु नाईब्लड सर्वे की गतिविधि के पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला मलेरिया कार्यालय में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट कोओर्डिनेटर डॉ. देवेन्द्र सिंह तोमर एवं फायलेरिया सलाहकार क्षेत्रीय निदेशक म.प्र. भोपाल पवन मेहरा के द्वारा दिया गया। जिसमें फायलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को रोग के संक्रमण नियंत्रण एवं रख-रखाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उक्त प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेश पटैरिया, सहायक मलेरिया अधिकारी राजबहादुर सिंह ठाकुर एवं जिले के समस्त एम.आई. एम.टी. एस., एल.टी., एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वर्तमान में फायलेरिया के रोगियों की संख्या जिले में 30 है जिसमें से शाहगढ़ विकास खण्ड में सबसे अधिक 08 मरीज हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट कोओर्डिनेटर एवं फायलेरिया सलाहकार क्षेत्रीय निदेशक म.प्र. भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय क्षेत्र सागर से 04 मरीजों को बीमारी के रख रखाव संबंधी जानकारी प्रयोग करते हुए दी गई, उन्हें प्रयोग करके बताया गया कि शरीर का जो अंग फायलेरिया से ग्रस्त है उसकी नियमित रूप से सफाई की जावे कोमल कपडे से साफ किया जावे, लोशन से हल्के हाथों से मालिश की जावे इत्यादि। फायलेरिया रोग को प्रबंधन हेतु पीड़ित समस्त मरीजों को शासन के निर्देशानुसार आवश्यक किट वितरण किये गये।
