बंडा/ रिपोर्टर राजेंद्र लोधी
बंडा (म.प्र.) — बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु बंडा अस्पताल को दिए गए दो वाहन इन दिनों अस्पताल परिसर में बेकार खड़े-खड़े जंग खा रहे हैं। इन वाहनों का उपयोग चिकित्सा से जुड़े कार्यों में होना था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके इस्तेमाल में लापरवाही बरती जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण गंभीर मरीजों को सागर रेफर किए जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि ये वाहन सक्रिय रूप से उपयोग में लाए जाएं, तो कई जिंदगियां समय पर इलाज पाकर बचाई जा सकती हैं।
पूर्व विधायकों की इस जनहितैषी पहल का उद्देश्य यही था कि बंडा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलें, लेकिन इन वाहनों का धूल-धक्कड़ में तब्दील होना प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है।
स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग तत्काल इन वाहनों को उपयोग में ले और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए।
