426244757 743230181233173 6805086676613961496 n
शेयर करें

बंडा के कपड़ा व्यापारी के यंहा 100 किलो से अधिक का अवैध फटाका मिला

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद जिले में बंडा के अवैध फटाका व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई हुई I हरदा में हुई पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर दीपक आर्य,पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध फटाका व्यापारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिले के बंडा विकासखंड में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि एसडीएम संदीप सिंह परिहार के साथ बंडा के कपड़ा व्यापारी शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी बरा चौराहे पर अवैध रूप से कपड़ा दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर 100 किलो से अधिक का अवैध फटाका भंडारण किए हुए थे I जिस पर कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद जैन पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई I साथ ही संपूर्ण अवैध भंडारण को थाना भंडारण बंडा में लाकर रखवाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर बंडा थाना प्रभारी नासिर फारूकी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!